Resource centre on India's rural distress
 
 

आज के समय में जाति के विरोध में कोई भी आंदोलन होता नहीं दिखता: आनंद तेलतुम्बड़े

नई दिल्ली: जाने-माने शिक्षाविद, लेखक और भीमा कोरेगांव प्रकरण में आरोपी प्रो. आनंद तेलतुम्बड़े ने आंबेडकर जयंती के मौके पर नई दिल्ली में एक सार्वजनिक सभा को संभोधित किया.

इस मौके पर आनंद तेलतुम्बड़े ने कहा, ‘आंबेडकर को हर कोई अपने अपने ढंग से समझता है. आज के समय में हर राजनीतिक दल उन्हें अपना बताने की कोशिश में हैं लेकिन आंबेडकर के विचारों पर कोई नहीं चलना चाहता.'

मालूम हो कि संविधान के निर्माता, समाज सुधारक और छुआछूत व जातिवाद जैसे सामाजिक भेदभावों के विरुद्ध अभियान चलाने वाले डॉ. भीमराव आंबेडकर की आज 128वीं जयंती है. आंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल, 1891 को हुआ था.

तेलतुम्बड़े ने आंबेडकर को लेकर भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी सहित बहुत से राजनितिक दलों की आलोचना की.

उन्होंने कहा, ‘आज के समय में सही मायने में कोई भी ऐसा आंदोलन या राजनितिक दल नहीं है जो जाति को ख़त्म करना चाहता हो, या आंबेडकर के दिखाए जाति उन्मूलन के रास्ते पर चलना चाहता हो, क्योंकि इन नेताओं को और इन आंदोलनकारियों को डर है कि उसके बाद ये लोग बेरोज़गार हो जाएंगें.'

द वायर हिन्दी पर प्रकाशित इस कथा को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें