देश में टीबी से 79,144 लोगों की मौत, 2019 में सामने आए 24 लाख से ज्यादा मामले


-डाउन टू अर्थ, भारत में 2019 के दौरान टीबी के 24 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं। वहीं एक साल में 79,144 लोगों की मौत हुई। यह जानकारी 24 जून को जारी की गई 'इंडिया टीबी रिपोर्ट 2020' में सामने आई है। यदि 2018 की तुलना में देखें तो 2019 में टीबी के 12 फीसदी ज्यादा मामले सामने आए हैं। जबकि रिपोर्ट के अनुसार करीब 2 लाख मरीजों के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। साथ ही 1.3 लाख से ज्यादा मरीज ऐसे हैं जो रजिस्ट्रेशन कराने के बाद वापस अस्पताल ही नहीं गए। वहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा जारी ‘ग्लोबल ट्यूबरक्लोसिस रिपोर्ट 2019’ के अनुसार वैश्विक स्तर पर करीब 1 करोड़ लोग इस बीमारी से ग्रस्त हुए थे, जिनमें से सबसे बड़ी संख्या भारतीयों की थी। इस रिपोर्ट के अनुसार भारत में करीब 27 लाख लोग इस बीमारी से ग्रस्त थे| जोकि दुनिया के कुल टीबी मरीजों के एक-चौथाई से भी ज्यादा है| इनमें से करीब 4 लाख मरीजों की मौत हो गई थी| जबकि ‘इंडिया टीबी रिपोर्ट 2020’ के अनुसार देश में टीबी से मरने वालों का यह आंकड़ा घटकर 79,144 रह गया है| जोकि एक बड़ी उपलब्धि है| यदि 2017 के आंकड़ों को देखें तो उस वर्ष में करीब 10 लाख से ज्यादा मरीजों के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं थी। वहीं 2019 में इनमें भी कमी आई है, और यह आंकड़ें घटकर 2.9 लाख रह गए हैं। गौरतलब है कि टीबी के कुल मरीजों में 1,51,286 बच्चे शामिल हैं। उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, राजस्थान और बिहार में सामने आये सबसे ज्यादा मामले यदि प्रति दस लाख लोगों पर देखा जाए तो टीबी के 1,590 मामले सामने आये हैं| जबकि तुलनात्मक रूप से देखें तो कोरोनावायरस के 343 मामले हैं| यदि आबादी के हिसाब से देखा जाए तो टीबी के सबसे ज्यादा मामले चंडीगढ़ में सामने आये हैं| जहां प्रति 10 लाख पर 6050 मामले दर्ज किये गए हैं| इसके बाद दिल्ली (5740/दस लाख) फिर पुडुचेरी (3130/दस लाख) का नंबर है| मल्टी-ड्रग रेसिस्टेंट (एमडीआर) टीबी के भी सामने आए 66,359 मामले पूरा लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें. |
ललित मौर्य, https://www.downtoearth.org.in/hindistory/health/non-communicable-disease/24-04-lakh-tuberculosis-patients-notified-in-2019-71949
Tagged with: देश टीबी एमडीआर ट्यूबरक्लोसिस डब्ल्यूएचओ
Write Comments