कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 88 लाख के पार, 41,100 नए मामले सामने आए


-द वायर, भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 88 लाख के पार पहुंच गए, वहीं 82 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. इसी के साथ संक्रमण से ठीक होने की राष्ट्रीय दर 93.09 प्रतिशत हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के 41,100 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 8,814,579 हो गए, वहीं संक्रमण से 447 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,29,635 हो गई. लगातार पांचवें दिन इलाज करा रहे लोगों यानी सक्रिय मामलों की संख्या पांच लाख से नीचे बनी हुई है. आंकड़ों के अनुसार, देश में 479,216 लोगों का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 5.44 प्रतिशत है. वहीं देश में 8,205,728 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और इस हिसाब से संक्रमण से ठीक होने की राष्ट्रीय दर 93.09 प्रतिशत हो गई है. वहीं संक्रमण से मृत्यु दर 1.47 प्रतिशत है. भारतीय चिकित्सा अनुसांधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, कोविड-19 के लिए शनिवार तक कुल 124,836,819 नमूनों की जांच हुई, इनमें से शनिवार को 805,589 मामलों की जांच हुई. बीते 24 घंटे में संक्रमण से हुई 447 लोगों की मौत में से महाराष्ट्र में 105, दिल्ली में 96, पश्चिम बंगाल में 53, उत्तर प्रदेश में 27 और केरल में 26 लोगों की मौत हुई. संक्रमण से देश में अब तक हुई कुल 129,635 मौतों में 45,914 महाराष्ट्र में, कर्नाटक में 11,508, तमिलनाडु में 11,466, पश्चिम बंगाल में 7,610, दिल्ली में 7,519, उत्तर प्रदेश में 7,354, आंध्र प्रदेश में 6,854, पंजाब में 4,428 और गुजरात में 3,797 लोगों की मौत हुई. मंत्रालय ने कहा कि मौत के 70 प्रतिशत मामलों में लोग अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे. भारत में कोविड-19 के कुल मामले सात अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख के पार, 11 अक्टूबर को 70 लाख के पार और 29 अक्टूबर को 80 लाख के पार हो गए. आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोविड-19 संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 10 लाख से 20 लाख तक पहुंचने में 21 दिनों का समय लगा था, जबकि 20 से 30 लाख की संख्या होने में 16 और दिन लगे. हालांकि 30 लाख से 40 लाख तक पहुंचने में मात्र 13 दिनों का समय लगा है. वहीं, 40 लाख के बाद 50 लाख की संख्या को पार करने में केवल 11 दिन लगे. मामलों की संख्या 50 लाख से 60 लाख होने में 12 दिन लगे थे. 60 से 70 लाख होने में इसे 13 दिन लगे. 70 से 80 लाख होने में 19 दिन लगे. देश में 110 दिन में कोविड-19 के मामले एक लाख हुए थे और 59 दिनों में वह 10 लाख के पार चले गए थे. वायरस के मामले और मौतेंबीते 24 घंटे या एक दिन में संक्रमण के नए मामलों की बात करें तो बीते 14 नवंबर को 44,684, 13 नवंबर को 44,879, 12 नवंबर को 47,905, 11 नवंबर को 44,281, 10 नवंबर को 38,073, नौ नवंबर को 45,903, आठ नवंबर को 45,674, सात नवंबर को 50,356, छह नवंबर को 47,638, पांच नवंबर को 50,210, चार नवंबर को 46,253, तीन नवंबर को 38,310, दो नवंबर को 45,231, एक नवंबर को 46,963, नए मामले सामने आए. अक्टूबर महीने की बात करें तो इस महीने की एक तारीख को अधिकतम 86,821 और 28 अक्टूबर को न्यूनतम 43,893 मामले 24 घंटे के दौरान सामने आए थे. सात सितंबर को 90,802 और 30 सितंबर को 80,472 नए मामले दर्ज किए गए थे. सात से 30 सितंबर के बीच नए मामलों की संख्या घटती बढ़ती रही. इस अवधि में 22 सितंबर को 75,083 (न्यूनतम) और 17 सितंबर को 97,894 (अधिकतम) मामले दर्ज किए गए थे, जो अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा भी है. छह सितंबर को संक्रमण के नए मामले पहली बार 90 हजार (90,632) के पार हो गए थे. 28 अगस्त को पहली बार 70 हजार (75,760) के पार, सात अगस्त को पहली बार 60 हजार (62,538) के पार, 30 जुलाई को पहली बार 50 हजार के पार हो गए थे. इसी तरह 20 जुलाई को यह पहली बार 40 हजार के पार, 16 जुलाई को पहली बार 30 हजार के पार, 10 जुलाई को पहली बार 25 हजार (26,506) के पार, तीन जुलाई को पहली बार 20 हजार के पार, 21 जून को पहली बार 15 हजार के पार और 20 जून को संक्रमण के नए मामलों की संख्या पहली बार 14 हजार के पार हुई थी. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें. |
द वायर, https://thewirehindi.com/147780/coronavirus-with-41100-case-in-24-hours-total-caseload-crossed-88-lakh-mark-in-india/
Tagged with: कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19
Write Comments