सरकार ने बता दिया, कोविशील्ड और कोवैक्सीन लगवाने में कितने रुपये खर्च होंगे?


-लल्लनटॉप, भारत सरकार और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के बीच कोरोना वैक्सीन को लेकर एग्रीमेंट हो गया है. सरकार सीरम इंस्टीट्यूट से 110 लाख डोज़ वैक्सीन खरीदेगी. इसके लिए 200 रुपये प्रति डोज़ चुकाए जाएंगे. इसके अलावा भारत बायोटेक के साथ भी सरकार का एग्रीमेंट फाइनल हो गया है. सरकार यहां से 55 लाख डोज़ खरीदेगी. इसकी कीमत सरकार को 206 रुपये प्रति डोज पड़ेगी. स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये जानकारी दी. उन्होंने बताया कि भारत बायोटेक से कोवैक्सीन की 55 लाख डोज़ सरकार को मिलेगी जिसमें से 38.50 लाख डोज के लिए पैसे देने हैं जबकि बाकी की कीमत नहीं चुकानी है. इन 38.50 लाख डोज़ के लिए 295 रुपये प्रति डोज चुकाए जाएंगे लेकिन 55 लाख डोज़ चूंकि सरकार को मिलेंगे लिहाजा कीमत 206 रुपये प्रति डोज़ पड़ेगी. उन्होंने कहा कि BBIL यानी भारत बायोटेक को लेकर जो चर्चाएं हो रही हैं उन पर विराम लगना चाहिए लिहाजा हम ये पूरी जानकारी आपके साथ साझा कर रहे हैं. उन्होंने वैक्सीनेशन से जुड़ी जानकारी देते हुए कहा कि टीकाकरण दल में पांच सदस्य होंगे. इनमें एक वैक्सीनेटर होगा और चार उसकी मदद के लिए होंगे. पूरी रपट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें. |
वरुण कुमार, https://www.thelallantop.com/news/indian-government-agreement-final-with-serum-institute-and-bharat-biotech/
Write Comments