अगले 80 वर्षों में दोगुनी हो जाएगी गंभीर सूखे से पीड़ितों की संख्या


-डाउन टू अर्थ, अगले 80 से भी कम वर्षों में गंभीर सूखे से पीड़ित लोगों की संख्या दोगुनी हो जाएगी। जिसके लिए जलवायु परिवर्तन और जनसंख्या में हो रही वृद्धि जिम्मेवार है। यह जानकारी मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी द्वारा किए अध्ययन में सामने आई है। पता चला है कि जहां 1976 से 2005 के दौरान विश्व की करीब 3 फीसदी आबादी गंभीर सूखे का सामना कर रही थी, जो सदी के अंत तक बढ़कर 8 फीसदी तक हो सकती है। अंतराष्ट्रीय जर्नल नेचर क्लाइमेट चेंज में प्रकाशित इस शोध के प्रमुख शोधकर्ता यदु पोखरेल ने जानकारी दी है कि यदि तापमान में हो रही तीव्र वृद्धि जारी रहती है और जल प्रबंधन के क्षेत्र में नए बदलाव न किए गए तो अधिक से अधिक लोग गंभीर सूखे का सामना करने को मजबूर हो जाएंगे। ऐसे में दक्षिणी गोलार्ध के देश जो पहले ही पानी की कमी से जूझ रहे हैं। वहां स्थिति बद से बदतर हो जाएगी। अनुमान है कि इसका सीधा असर खाद्य सुरक्षा पर पड़ेगा। इसके चलते पलायन और संघर्ष में इजाफा हो जाएगा। क्या कुछ निकलकर आया इस अध्ययन में सामने इस शोध से जुड़े यूरोप, चीन, जापान और 20 से अधिक देशों के शोधकर्ताओं का अनुमान है कि दुनिया के दो-तिहाई हिस्से में प्राकृतिक भूमि जल भंडारण में आने वाले वक्त में बड़ी कमी आ सकती है और जिसकी वजह जलवायु में आ रहा परिवर्तन है। भूमि जल भंडारण, जिसे तकनीकी रूप से स्थलीय जल भंडारण के नाम से भी जाना जाता है। असल में इसका अर्थ बर्फ, नदियों, झीलों, जलाशयों, वेटलैंड्स, मिट्टी और जमीन के अंदर जल के संचय से है। यह सभी दुनियाभर में जल और ऊर्जा की आपूर्ति के सबसे महत्वपूर्ण घटक हैं। इन सभी पर जल चक्र निर्भर करता है जो जल की उपलब्धता और सूखे को नियंत्रित करते हैं। पोखरेल के अनुसार यह पहला शोध है जिसमें यह बताया गया है कि किस तरह जलवायु परिवर्तन और सामाजिक आर्थिक परिवर्तन भूमि जल भंडारण को प्रभावित करेंगें। साथ ही सदी के अंत तक सूखे के लिए इसका क्या मतलब होगा। गौरतलब है कि यह शोध विश्व के 27 क्लाइमेट-हाइड्रोलॉजिकल मॉडलों के सिमुलेशन पर आधारित है। जिसमें 125 वर्षों का विश्लेषण किया गया है। साथ ही इंटर-सेक्टोरल इम्पैक्ट मॉडल इंटरकंपेरिसन प्रोजेक्ट नामक एक वैश्विक मॉडलिंग परियोजना का हिस्सा है। पोखरेल ने बताया कि चूंकि शोध में स्पष्ट हो गया है कि किस तरह जलवायु परिवर्तन वैश्विक जल आपूर्ति को बधित कर रहा है और सूखे की समस्या को बढ़ा रहा है। ऐसे में हमें दुनिया भर में गंभीर जल संकट और उसके भयावह सामाजिक-आर्थिक परिणामों से बचने के लिए जल संसाधन प्रबंधन में सुधार करने की त्वरंत जरुरत है। साथ ही जलवायु परिवर्तन से निपटना भी अत्यंत जरुरी है। पूरी रपट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें. |
ललित मौर्य, https://www.downtoearth.org.in/hindistory/natural-disasters/drought/number-of-people-suffering-from-severe-drought-will-double-in-next-80-years-75029
Tagged with: सूखा जलवायु परिवर्तन
Write Comments