कोरोना वायरस संकट अभी बद से बदतर होने वाला है : डब्ल्यूएचओ


-सत्याग्रह, दुनिया भर में कोरोना वायरस के मामलों का आंकड़ा एक करोड़ 30 लाख के पार होने के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने एक बार फिर चेताया है. संस्था ने कहा है कि अगर बुनियादी बातों का पालन नहीं किया गया तो यह संकट बद से बदतर होता जाएगा. खबरों के मुताबिक डब्ल्यूएचओ प्रमुख डॉ टेड्रॉस एडनॉम गेब्रियेसस ने कहा कि कई देशों में कोरोना वायरस से उपजी महामारी कोविड-19 का दायरा बढ़ता ही जा रहा है और इससे साफ है कि जरूरी सावधानियों का पालन नहीं किया जा रहा. डब्ल्यूएचओ मुखिया ने कहा, ‘कोरोना वायरस अब भी लोगों का नंबर वन दुश्मन है लेकिन, दुनिया भर की कई सरकारें इसे लेकर जो कदम उठा रही हैं उनसे ऐसा नहीं लगता कि वे इसे किसी गंभीर खतरे की तरह ले रही हैं.’ उनके मुताबिक सोशल डिस्टेंसिंग, हाथ धोना और मास्क पहनना इस महामारी से बचने के कारगर तरीके हैं और इन्हें गंभीरता से लिए जाने की ज़रूरत है. उनका यह भी कहना था कि दुनिया के कोरोना से पहले वाले सामान्य हालात में लौटने के अभी दूर-दूर तक कोई आसार नहीं हैं. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें. |
सत्याग्रह, https://satyagrah.scroll.in/article/135916/who-corona-sankat-bayaan-badtar-bhavishya
Tagged with: कोरोना वायरस डब्ल्यूएचओ महामारी इलाज
Write Comments